मैनपुर। आज सावन मास की द्वितीय सोमवार मैनपुर सप्ताहिक बाजार में सब्जी बाजार भाव में उछाल आया। श्रावण मास की लगते ही सब्जी बेचने वाले बीच वाले अधिक मुनाफे के चक्कर में हरी सब्जी के दाम बढ़ाकर मोटी रकम वसूल रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि श्रावण मास के आते ही लोग नॉन वेज भोजन त्याग कर वेज भोजन करना पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि मैनपुर सब्जी बाजार में विचारले टमाटर की कीमत ₹60, बरबटी ₹80, गोभी ₹100, और भी अन्य हर सब्जी की कीमतें बड़ी हुई हैं। किसान हरा सब्जी उगाता है परंतु उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता और बीच में बिचौलिए आ जाते हैं किसान को औने पौने दाम पर उनकी फसल सब्जी बेचनी पड़ती है और बिचौलिए सब्जी की दाम बढ़ाकर मुनाफाखोरी करते हैं।
अन्य समय हरा सब्जी का बाजार मूल्य कम रहती है परंतु अक्सर बरसात के दिनों में ही हरा सब्जी का दाम बढ़ जाता है जबकि किसानों का लागत हर मौसम लगभग सैम रहता है।
Tags:
क्षेत्रीय सामाचार