गरियाबंद। भूतेश्वर नाथ मंदिर (bhuteshwar nath mandir) विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (gariaband) जिले से लगभग पांच किलोमीटर दूर मरोदा गांव के पास स्थित है भूतेश्वर नाथ तीर्थ धाम के नाम से प्रसिद्ध है।
विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (biggest shivling in India)भारत के छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत गरियाबंद जिले के मरोदा गांव में विराजमान हैं। भूतेश्वर नाथ शिवलिंग की ऊंचाई 19 फीट और गोलाई 21 फीट है। जो कि भारत के छत्तीसगढ़ राज्य गरियाबंद जिले की गौरव की बात है जहां पर विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग शिव भक्तों के लिए किसी तीर्थ धाम से कम नहीं है।
भूतेश्वर नाथ गरियाबंद (bhuteshwar nath gariaband) मंदिर अक्सर श्रावण मास में शिव भक्तों का भीड़ लगा रहता है परंतु इस वर्ष कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन प्रशासन ने सीमाएं निर्धारित की गई है जिसके वजह से तीसरे सोमवार को भी यहां शिव भक्तों की कमी दिखाई दी अन्यथा पिछले कई वर्षों से भूतेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण महीने के आते ही भीड़ लगी रहती थी।
भूतेश्वर नाथ मंदिर (bhuteshwar nath mandir) छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी रायपुर से 120 किलोमीटर की दूरी पर गरियाबंद जिले में स्थित है, यह जगह कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि एक तो यह विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग है और यह वनांचल क्षेत्र के अंदर प्राकृतिक रूप से निर्मित हुआ शिवलिंग है इसे तीर्थ धाम के रूप में मानते हैं और लोगों का भीड़ हमेशा लगा रहता है और दूर-दूर से शिवभक्त भूतेश्वर नाथ के दर्शन करने आते हैं।
भूतेश्वर नाथ शिवलिंग (bhuteshwar nath temple gariaband) के प्रसिद्ध होते हैं यहां पर और भी अन्य मंदिरों की स्थापना एवं निर्माण की गई है यहां पर सिया भुनेश्वरी महाराज जो कि सिर कट्टी धाम के नाम से जाना जाता है उनका भी मंदिर स्थापना की गई है। इनके अलावा राधा कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर की भी स्थापना की गई है।
भूतेश्वर नाथ शिवलिंग पर कई सारी वीडियो सॉन्ग भी फिल्माया जा चुका है यहां पर कई सारे यूट्यूबर भी वीडियो बनाने आते रहते हैं, अक्सर श्रावण मास पर वीडियो कैमरा लेकर फिल्म वाले यहां पर शूटिंग करते नजर आते हैं।
भूतेश्वर नाथ मंदिर में विश्राम गृह की भी व्यवस्था की गई है जो कि श्रद्धालुओं के लिए यहां आना एवं विश्राम करना आसान हो जाता है एवं इनके अगल-बगल सड़क किनारे कई होटल्स एवं छोटे छोटे दुकानदार पूजा की समान एवं खिलौने बेचते नजर आते हैं जोकि यह स्थान रोजगार की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण हो चुका है कई लोगों का रोजगार यहां पर फल-फूल रहा है।
भूतेश्वर नाथ मंदिर शिवलिंग के समीप ही एक छोटी सी गुफा है गुफा अंदर हमेशा नागदेव विराजमान रहते हैं जो कभी कभी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए दिखाई देते हैं।यहां समय-समय पर भंडारा का आयोजन भी किया जाता है जो कि श्रावण मास में श्रद्धालु भंडारे में भोजन ग्रहण करते हैं।
Tags:
भारतीय त्यौहार