बिंदेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर आदरणीय नंदकुमार बघेल ने धमतरी रूद्री में बहुत बड़ा देव सम्मेलन को किया संबोधित। bindeshwari devi

bindeshwari devi punyatithi, dhamtari breaking news,

छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ की राजमाता बिंदेश्वरी बघेल की पुण्यतिथि में धमतरी जिला की बघेल बैराज रुद्री में छत्तीसगढ़ की पेरियार परम आदरणीय नंद कुमार बघेल एवं भूपेश बघेल का छोटा भाई गीतेश बघेल बौद्ध बुढ़ादेव सम्मेलन में शामिल हुए।
आदरणीय नंदकुमार बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए मूलनिवासी आदिवासी समाज को हिंदू धर्म से अलग बताया और पुनर्जन्म कभी नहीं होता और न ही आत्मा भटकता है।
उन्होंने कहा की हम बिंदेश्वरी देवी का श्राद्ध मनाने नहीं आए ,हम बौद्ध धर्म के बारे में बताने आए जो जन उपकार एवं जनहित पर्याय है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह संवेदनशील हैं और जन हित के लिए तमाम बंदोबस्त किए गए हैं।
Live video

Previous Post Next Post