दबनई मोड़ पर बोलेरो सड़क दुघर्टना की सच्ची पड़ताल। mainpur breaking news

mainpur breaking news, gariaband breaking news,bolero accident mainpur, bolero accident dabnai,news today worldwide,‌live cg news,news chhattisgarh,news chhattisgarh channel, chhattisgarh live news,live news in chhattisgarh,news in chhttisgarh, news of chhattisgarh,news from chhattisgarh, news about chhattisgarh, chhattisgarh news hindi, news chhattisgarh live, news of chhattisgarh in hindi,

मैनपुर। दबनई के आसपास मैनपुर और धवलपुर के बीच गरियाबंद नेशनल हाईवे रोड किनारे बिते रविवार साम करीब 6:00 बजे अज्ञात बोलेरो कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
ख़बरों की मानें तो बोलेरो कार में सिर्फ दो लोग ही सवार थे जिसमें से एक का नाम स्पस्ट हो पाई है जिसका नाम तिहार सिंह टेकाम बताया जा रहा है। और बोलेरो कार गरियाबंद जिला अंतर्गत ग्राम चिंगरमाल का बताया जा रहा है।
बोलेरो सड़क दुघर्टना में एक को गम्भीर चोटें आई हैं तथा दूसरे को मामूली चोट आई है,कल देर शाम तक मैनपुर हास्पिटल दोनों घायल व्यक्ति को एडमिट किया गया एवं इलाज पश्चात छुट्टी भी कर दी गई। जानकारी के अनुसार दोनों सुरक्षित है। बोलेरो की अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुई है।
Previous Post Next Post