मैनपुर। कोनारी गांव से ब्लॉक मुख्यालय की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी मार्ग जाम नाला पर जर्जर हुई (pool) ब्रीज लोगों के लिए चिंता का विषय बनी है।
आपको बता दें कि तुहामेटा पंचायत अंतर्गत 300 आबादी वाले ग्राम कोनारी से कुछ ही दूरी पर स्थित तहसील मुख्यालय मैनपुर की ओर जाने वाली मार्ग पर जाम नाला पूल जर्जर हुई पड़ी है, पिछले वर्ष भारी वर्षा के कारण यह पुल की दिवाली पर दरार आ गई जिसको प्रेस मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
![]() |
पिछले वर्ष की तस्वीर |
ठेकेदार द्वारा लीपा-पोती कर मरम्मत किया गया था जो कि पानी की तेज बहाव को किसी भी हालत में झेल नहीं सकता।
गर्मी के मौसम में समय रहते इस जर्जर हुई पुलिया की जगह नया पुल निर्माण किया जा सकता था।
Tags:
क्षेत्रीय सामाचार