गरियाबंद। अखिल भारतीय गोंडवाना समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री ओंकार शाह जी एवं कांग्रेश पार्टी प्रदेश महामंत्री जनक राम ध्रुव एवं उनके सहयोगी अचानक मैनपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी आदिवासी ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इसी बीच गरियाबंद जिला से पधारे छात्र संघ के सभी युवा छात्र गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन GSU की मजबूती हेतु गरियाबंद जिले की धर्मेंद्र मरकाम को कुमार आओंकार शाह द्वारा पीला चावल एवं गम्छा भेंट कर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन GSU जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Tags:
क्षेत्रीय सामाचार
