किसानों को मिलेगी धान बोनस की दूसरी किस्त। 20 अगस्त से आएगी किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि।20 august rajiv gandhi kishan nyay yojana

20 august rajiv gandhi kishan nyay yojana,cg dhan bonus 2020,धान बोनस दूसरा किस्त कब मिलेगा,dhan bonus dusra kist kab aayega,dhan bonus dusra kist kab aayegi,cg dhan bonus news,
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान बोनस एक दूसरे की 20 अगस्त को सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है।
क्र. Contact Germany
1. लोकेश नागेश
2. वेदिका नागेश
3. विलाश नागेश

आपको बता दें कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी पुण्यतिथि 21 मई 2020 को शुरुआत की गई जिससे छत्तीसगढ़ किसानों को लाभ हुआ और पूरे 1500 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार ने किसानों को इस योजना के तहत सीधा लाभ पहुंचाया।
किसानों की बोनस राशि के रूप में 20 अगस्त को सीधे किसानों के खाते में 15 100 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को देने कि फैसला लिया गया है। ऐसा इसलिए कि माननीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का जन्मदिन 20 अगस्त 1944 है इसीलिए 20 अगस्त को ही इस योजना का लाभ सीधे किसानों की खाते में दिया जाएगा।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार कि इस योजना से किसानों की हित हो रही है जिससे खेतीवाड़ी एवं खरीफ की फसलों में लागत पर उपयोग किए जा सकेंगे तथा 20 अगस्त पश्चात दूसरे दिन तीजा पर्व आने वाली है छोटी-छोटी त्योहारों में किसानों को परेशानी ना हो इस बात को मध्य नजर रखते हुए यह फैसला छत्तीसगढ़ सरकार की अहम फैसला है।

सपोर्ट करने के लिए कुछ राशि हमे दान जरूर करें 👉https://imjo.in/Zbxeaj

Previous Post Next Post