मैनपुर। मैनपुर ब्लॉक मुख्यालय से सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत दबनई अंतर्गत छिंदोला एवं फरसरा गांव जो कि चारों ओर पहाड़ी से घिरा हुआ है। जहां पर आज सुबह हाथियों (jangli hathi)का झुंड देखा गया। घर एवं खेतों में आतंक मचाया हुआ है कई घरों को जंगली हाथी ने उजाड़ चुका है।
इससे पहले दो माह पूर्व फिर (jangli hathi) हाथियों का झुंड इसी गांव में आतंक मचाया था जिससे लोग सहम चुके हैं लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। चार-पांच किसानों का खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।इस बात का खतरा है कि जंगली हाथी कभी भी आकर लोगों को रौंद सकता है जिससे जान का खतरा बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि जंगली हाथी (jangli hathi) भीमसेन पार पहाड़ी से होते हुए छिंदोला फरफरा तक 14 से 15 हाथियों का दल पहुंचा फिर गांव में कई मकानों के दिवाल एवं छत को नुकसान पहुंचाया है।
Tags:
क्षेत्रीय सामाचार