बारी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत तुहामेटा में किसानों को बारी कार्यक्रम हेतु सब्जी बीज वितरण किया गया।narwa garwa ghurwa baari yojana

 narwa garwa ghurwa baari yojana,narwa garwa ghurwa badi yojana,nggb chhattisgarh,nggb scheme chhattisgarh,


मैनपुर। छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद लगातार किसान हितेषी योजनाएं (nggb scheme chhattisgarh) प्रदेश में चल रही है। कांग्रेस सरकार की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण किया जा रहा है तथा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बारी कार्यक्रम हेतु सब्जी का बीज भी वितरण किया जा रहा है।
बारी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत तुहामेटा एवं जिड़ार में किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी  भिंडी, तरोई, लौकी, एवं टमाटर का बीज वितरण किया गया। बाद में कृषि संबंधित कितना सी दवाइयां भी दी जाएगी, बारी योजना अंतर्गत पंजीकृत किसानों को 70 दिवस की रोजगार गारंटी मनरेगा अंतर्गत मजदूरी भुगतान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में निश्चित ही इस योजना से किसान लाभान्वित होंगे और किसानों को खेती-बाड़ी के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे और भी अच्छी तरीके से सब्जी का पैदावार हो पायेगी।और बाजार में सब्जी का आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी।
Previous Post Next Post